आबुधाबी मास्टर्स - रथनवेल नें दिया टॉप सीड को झटका
08/08/2018 -आबुधाबी शतरंज मास्टर्स के पहले दो दौर में भारतीय खिलाड़ियों में अरविंद चितांबरम ,एसएल नारायणन ,विष्णु प्रसन्ना ,अर्जुन एरगासी ,और निहाल सरीन नें अपने आपने मैच जीतकर 2 अंको के साथ शुरुआती सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली है । हालांकि प्रतियोगिता का पहला दिन नाम रहा जब भारत के फीडे मास्टर 80 वे सीड 17 वर्षीय खिलाड़ी आरएस रथनवेल ( 2348) नें टॉप सीड वियतनाम के ले कुयांग लिम (2727) को पराजित कर तहलका मचा दिया तो नेशनल रैपिड चैम्पियन दिनेश शर्मा नें ईरान के प्रतिभाशाली ग्रांड मास्टर अमीन तबातबाए को हार का स्वाद चखाया । दूसरे राउंड में भारत के शीर्ष खिलाड़ी अभिजीत गुप्ता को हार का सामना करना पड़ा ।
प्रतियोगिता में शीर्ष वरीयता वियतनाम के ले कुयांग लिम ( 2727 ) को दी गयी है उनके अलावा हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट ( 2718) ,जॉर्जिया के इवान चेपारिनोव ( 2717 ) , चीन के वांग हाउ ( 2711) और रूस के ब्लादिमीर फेडोसीव ( 2706 ) मुख्य दावेदार माने जा रहे है ।
भारत सरकार के खेल मंत्रालय नें राष्ट्रीय यूथ और राष्ट्रीय सीनियर शतरंज चैंपियनशिप के चयनित खिलाड़ियों और छह कोच समेत 42 सदस्यीय टीम को इस दौरे के लिए प्रायोजित किया है ।