NEW ARRIVALS

New book titles available in the shop

Checkout Now!

new books banner

कार्लसन बने शमकिर के शहंशाह !!

03/05/2018 -

शमकिर मास्टर्स का खिताब मेगनस कार्लसन नें ना सिर्फ खिताब अपने नाम किया बल्कि अपने लय में लौटने के भी सबूत दिये और दिखाया की वह अब भी विश्व शतरंज के विजेता का खिताब कायम रखने के लिए पूरी तरह से तैयार है . अंतिम पाँच राउंड में से  3 मैच में जीत दर्ज कर उन्होने ना सिर्फ खिताब पर कब्जा जमाया बल्कि अपनी रेटिंग को वापस मजबूती प्रदान की । चीन के डिंग लीरेन नें भी अंतिम चार राउंड में अच्छा खेल दिखाया और अविजित रहने के अपने रिकार्ड को बरकरार रखते हुए दूसरा स्थान हासिल किया और वह भी भविष्य में और बेहतर होंगे यह संकेत साफ है । सेरगी कार्याकिन कई दावेदारों को पीछे छोड़ते हुए तीसरे स्थान पर रहे जबकि अनीश गिरि और वेसलिन टोपालोव अपनी बढ़त को सम्हाल नहीं  पाये । पढे तह लेख 

NEW LAUNCH

CHESSBASE '26 + MEGA DATABASE '26

The industry standard new combo is here to help you uplift your Chess!

ChessBase '26 + MEGA DATABASE '26 Shop Now

शमकिर मास्टर शतरंज - क्या टोपालोव जीतेंगे खिताब

26/04/2018 -

पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गसिमोव की याद में आयोजित होने वाले शमकिर सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट  में पूर्व विश्व चैम्पियन वेसलिन टोपालोव अपने अनुभव और किस्मत दोनों के सहारे सबसे आगे चल रहे है और अगर वह यह खिताब जीतते है तो यह अंतर्राष्ट्रीय शीर्ष स्तर के शतरंज में उनकी जोरदार वापसी हो साबित हो सकती है , साथ ही साथ विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन के जीत के प्रतिशत में लगातार कमी देखने को मिल रही है फिलहाल वह 5 ड्रॉ और 1 जीत के साथ वैसे तो टोपालोव से ठीक आधा अंक पीछे है पर उनके साथ नीदरलैंड के अनीश गिरि भी एक जीत के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर कायम है खैर कुल मिलाकर शतरंज प्रेमियों के दिमाग में तीन बाते चल रही है पहली क्या कार्लसन अपनी लय में लौटेंगे ? क्या अनीश गिरि और भी जीत दर्ज कर खिताब हासिल करेंगे या फिर टोपालोव खिताब अपने नाम करेंगे !!

प्रग्गा को फिशर मेमोरियल का खिताब ,दूसरा जीएम नार्म

24/04/2018 -

कहते है कई बाते सही समय पर ही होती है , जब प्रग्गानंधा 10 वर्ष की उम्र में इंटरनेशनल मास्टर बने तो सभी की निगाहे कार्याकिन के सबसे कम उम्र के ग्रांड मास्टर बनने के विश्व रिकार्ड पर लग गयी और प्रग्गा विश्व जूनियर चैम्पियन बनने के करीब पहुँचकर वह रिकार्ड भी तोड़ने के करीब पहुँच गए थे पर ऐसा नहीं हो सका और ऐसे कई मौके आए जब वह नार्म अंतिम समय पर चूक गए । लेकिन अब जब उनकी उम्र रिकार्ड तोड़ने की तय सीमा से ज्यादा हो गयी लगता है उनके उपर बना दबाव भी हट गया है । ग्रीस में हुए टूर्नामेंट में उन्होने अपने बेहतरीन खेल से ना सिर्फ विजेता बनने का गौरव हासिल किया बल्कि अपना दूसरा ग्रांड मास्टर नार्म भी हासिल कर लिया । पढे सागर शाह के अँग्रेजी में लिखे बेहद शानदार लेख का हिन्दी अनुवाद !  

गिरीश बने अक्षयकल्पा कर्नाटक शतरंज विजेता

22/04/2018 -

बैंगलोर में सम्पन्न हुई एतिहासिक अक्षयकल्पा कर्नाटक राज्य शतरंज स्पर्धा का खिताब पूर्व विश्व अंडर 10 चैम्पियन गिरीश कौशिक नें अपने नाम कर लिया । पाँच दिन तक चली इस प्रतियोगिता नें भारतीय शतरंज के इतिहास में राज्य स्तर की प्रतियोगिता का एक नया मापदंड स्थापित कर दिया । तकरीबन 1000 खिलाड़ी और विश्व स्तरीय इंतज़ामों के बीच खेली गयी स्पर्धा में अक्षयकल्पा नें शतरंज खेल को चुनकर ना सिर्फ इस खेल को और बेहतर बनाने में मदद की है बल्कि अन्य राज्यो को भी प्रेरित किया है की वह भी ऐसे आयोजन आयोजित भविष्य में आयोजित कर सकते है । पाँच दिवसीय इस स्पर्धा के दौरान प्रकृति और उसके रख रखाव से संबन्धित रोज किसी ना किसी विद्वान नें अपने विचार सामने रखे तो चेसबेस इंडिया नें कर्नाटक के कोने कोने से आए नन्हें खिलाड़ी और उनके अभिभावकों को शतरंज खेल की बारीक जानकारी से लेकर विश्व के बेहतरीन शतरंज साहित्य और तकनीक से अवगत कराया । कुल मिलाकर अक्षयकल्पा नें कर्नाटक शतरंज का नया काया कल्प कर दिया है !  

अक्षयकल्पा कर्नाटक चैंपियनशिप - एक नयी सुबह !

16/04/2018 -

यकीन मानिए 14 अप्रैल 2018 ना सिर्फ कर्नाटक बल्कि भारतीय शतरंज जगत के लिए एक नया इतिहास रचने वाला दिन था । कर्नाटक की एक दूध का उत्पादन करने वाली संस्था अक्षयकल्पा नें शतरंज जैसे खेल से बच्चो के जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव को समझते हुए कर्नाटक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में एक विश्व स्तरीय बदलाव लाने का संकल्प लिया और यह कोई साधारण प्रयास नहीं था इसकी व्यापकता आप इसी से समझ सकते है की प्रतियोगिता की पुरुष्कार राशि 10 लाख रुपेय है मैच के लिए विश्व स्तरीय इंतजाम किए गए है । खेल का सीधा प्रसारण किया जा रहा है , तरह तरह के सेमिनार आयोजित किए जा रहे । और एक बड़ा कदम ब्लाईंड शतरंज के बादशाह किशन गांगुली अब  अक्षयकल्पा के ब्रांड प्रतिनिधि बनाए गए है और अब किशन उनके सहयोग से विश्व चैम्पियन बनने का अपना सपना जरूर पूरा करेंगे , चेसबेस इंडिया की टीम इस आयोजन का हिस्सा बन कर गर्व महसूस कर रही है । शुरुआती चार राउंड के बाद सभी प्रमुख खिलाड़ी आसानी से आगे बढ्ने में कामयाब रहे है । 

ग्रेंके क्लासिक का खिताब फेबियानों करूआना को !

11/04/2018 -

ग्रेंके क्लासिक सुपर ग्रांडमास्टर टूर्नामेंट का खिताब अमेरिकन ग्रांड मास्टर नें  एक अंक के फासले से अपने नाम कर लिया और यह साबित भी कर दिया की कैंडीडेट की उनकी जीत कोई तुक्का नहीं थी और वाकई उनके खेल का स्तर अपने चरम पर है और यह बात मेगनस के ताज के लिए खतरे की घंटी है । खैर पूरे टूर्नामेंट मे लय में नजर नहीं आए भारतीय ग्रांड मास्टर और वर्तमान विश्व रैपिड चैम्पियन विश्वनाथन आनंद नें अंतिम मैच में कार्लसन को मुश्किल में डाल दिया था पर कार्लसन वापसी करने में कामयाब रहे और जीत तो दर्ज नहीं कर सके पर उन्हे ड्रॉ स्वीकार करना पड़ा । इस प्रतियोगिता से आनंद को रेटिंग में बड़ा नुकसान हुआ है और लाइव रेटिंग में वह अपने 15 सालों की सबसे कम रेटिंग पर जा पहुंचे हैं 

ग्रेंके - आज आनंद-कार्लसन :महामुक़ाबला !

09/04/2018 -

ग्रेंके क्लासिक शतरंज चैंपियनशिप में अब बस एक राउंड का खेल बाकी रह गया है और भले ही भारत के विश्वनाथन आनंद इस प्रतियोगिता में कुछ खास लय में नजर ना आए हों पर आज का एक मैच उनके टूर्नामेंट को सफल बना सकता है । आज वह टकराने वाले है मौजूदा विश्व चैम्पियन कार्लसन से जो की आज प्रतियोगिता जीतने के लिए संभवतः ज़ोर लगाना चाहेंगे ऐसे मैं आनंद के पास भी एक मौका होगा विश्व चैम्पियन को पराजित कर जाते जाते अपना प्रदर्शन सुधारने का । तो देखना होगा क्या होगा आज के मुक़ाबले में । वैसे राउंड 8 के सभी मैच ड्रॉ रहने से फेबियानों करूआना की आधे अंक की बढ़त बरकरार है और निकिता वितुगोव और कार्लसन सयुंक्त दूसरे स्थान पर है । वुमेन इंटरनेशनल मास्टर एंजेला के विश्लेषण के साथ पढे यह लेख ।  

ग्रेंके क्लासिक - अनुभव से टाली आनंद नें हार

08/04/2018 -

ग्रेंके चैस क्लासिक शतरंज में राउंड 7 एक बार फिर भारतीय ग्रांडमास्टर विश्वनाथन आनंद को मुश्किल में डालने वाला साबित हुआ ,ब्लूबौम से हारने के बाद आनंद फिर मेजबान जर्मनी के जॉर्ज मेयर के खिलाफ जीत के प्रयास में हार के नजदीक जा पहुंचे पर उनके अनुभव और प्रतिद्वंदी के कम अनुभव के परिणाम स्वरूप मैच बराबरी पर समाप्त हुआ और आनंद के लिए अब सिर्फ बचे हुए दो राउंड में एक जीत की उम्मीद होगी पर उन्हे नाइडिश और कार्लसन से मुक़ाबला खेलना है ऐसे में देखना होगा वह कैसी वापसी करते है । वही टूर्नामेंट में ख़िताबी जंग बेहद रोमांचक हो गयी जब करूआना नें मेक्सिम लाग्रेव को पराजित करते हुए एकल बढ़त हासिल कर ली तो कार्लसन नें नाइडिश को पराजित करते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया ।  

ग्रेंके क्लासिक - ब्लूबौम का वार आनंद की हार

07/04/2018 -

ग्रेंके चैस क्लासिक के राउंड 6 में भारतीय शतरंज प्रेमियों के लिए बुरी खबर आई जब ग्रांड मास्टर विश्वनाथन आनंद को जर्मनी के मथियास ब्लूबौम के हाथो पराजय का सामना करना पड़ा छह मैच में चार मैच ड्रॉ खेलने वाले आनंद के लिए यह दूसरी हार साबित हुई और अब जब की सिर्फ तीन राउंड बचे है ऐसे में देखना होगा की आनंद कैसे वापसी करते है । पिछले डेढ़ दशक में यह दूसरा मौका है जब आनंद की रेटिंग 2764 से नीचे गई है इससे पहले अप्रैल 2003 में उनकी रेटिंग 2764 थी तो मार्च 2016 मे 2762। खैर अन्य मैच में अरोनियन नें कार्लसन से ड्रॉ खेला तो चीन की हू ईफ़ान करूआना को पराजित करने से चूक गयी और मैच ड्रॉ रहा जबकि नाइडिश को अंततः अपनी पहली जीत हासिल हुई । पढे यह लेख साथ ही वुमेन इंटरनेशनल मास्टर एंजेला का विश्लेषण  

ग्रेंके क्लासिक-आनंद करूआना सहित सभी मैच ड्रॉ !

06/04/2018 -

ग्रेंके चैस क्लासिक में राउंड 5 का सभी मुक़ाबले बराबरी पर छूटे और इसके साथ ही अभी भी फेबियानों करूआना ,मेक्सिम लाग्रेव और निकिता वितुगोव सयुंक्त बढ़त पर बरकरार है । राउंड 5 के इस मुक़ाबले में सभी की नजरे लगी थी क्यूंकी अभी अभी कैंडीडेट चैम्पियन बनकर विश्व चैंपियनशिप के चैलेंजर बने करूआना का मुक़ाबला भारत के पाँच बार के विश्व चैम्पियन रहे विश्वानाथन आनंद से था । सफ़ेद मोहरो से खेल रहे आनंद  के सामने करूआना नें काले मोहरो से अपने सक्रिय मोहरो की मदद से अच्छा खेल दिखाया और खेल मे कभी भी आनंद को बढ़त नहीं बनाने दी । अन्य सभी मुक़ाबले भी ड्रॉ रहे अब छठे राउंड में आनंद जर्मनी के मेथिस ब्लूबम से मुक़ाबला खेलेंगे क्या आनंद अपनी जीत दर्ज करेंगे ?

ग्रेंके - आनंद नें खेला ड्रॉ ,आज करूआना से मुक़ाबला

05/04/2018 -

ग्रेंके क्लासिक सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट मे चौंथे राउंड में भारत के विश्वानाथन आनंद नें सयुंक्त बढ़त पर चल रहे रूस के निकिता वितुगोव से मैच ड्रॉ खेलते हुए चार मैच से से अपना तीसरा ड्रॉ खेला और अब पांचवे राउंड में आनंद फीडे कैंडीडेट विजेता और विश्व चैंपियनशिप चैलेंजर अमेरिका के फेबियानों करूआना से मुक़ाबला खेलेंगे और देखना होगा की पिछले कुछ मुकाबलो में दोनों के बीच परिणाम आते रहे है और दोनों ही खिलाड़ियों नें एक दूसरे पर जीत दर्ज की है तो क्या आज आनंद करूआना को पराजित कर प्रतियोगिता में अपनी पहली जीत दर्ज करेंगे या चौंथे राउंड में नाइडिश को पराजित करने वाले करूआना आनंद को हराकर लगातार अपनी तीसरी जीत दर्ज करेंगे या मैच अनिर्णीत होगा ! खैर चार राउंड के बाद करूआना ,मेक्सिम और वितुगोव 3 अंक के साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । देखे वुमेन इंटरनेशनल मास्टर एंजला का मैच विश्लेषण ।     

ग्रेंके क्लासिक - आनंद की धीमी शुरुआत

04/04/2018 -

ग्रेंके चैस क्लासिक भारत के विश्वनाथन आनंद के लिए पहले चरण के तीन राउंड आयानंददायक तो नहीं रहे है पहले मैच में चीन की पूर्व महिला विश्व चैम्पियन  से उन्हे ड्रॉ खेलना पड़ा तो दूसरे राउंड मे उन्हे फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव के हाथो पराजय का सामना करना पड़ा और तीसरे राउंड मे अरोनियन के साथ उन्होने शांतिपूर्वक ड्रॉ खेला । शुरुआत के तीनों राउंड मे आनंद वैसे कोई खराब लय मे नजर नहीं आए जहां पहले मैच में उन्होने अपनी कुछ शानदार चालों से खेल में रोमांच फूका तो दूसरे मैच में उन्होने शुरुआत से आक्रामक खेलने की कोशिश की । अब देखना होगा की अगले चरण के तीन राउंड में जब वह करूआना से भी भिड़ेंगे तो उनका कैसा प्रदर्शन रहता है ! खैर अब तक मेक्सिम लाग्रेव और निकिता वितुगोव नें अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है । 

ग्रेंके सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट- सीधा प्रसारण

31/03/2018 -

बडेन -बडेन ,जर्मनी में हो रहे ग्रेंके सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट में भारत के विश्वनाथन आनंद एक बार फिर क्लासिकल शतरंज में वापसी कर रहे है और देखना होगा की विश्व रैंकिंग में शीर्ष 10 से बाहर होकर 11वे स्थान पर जा पहुंचे आनंद क्या एक बार पुनः शीर्ष 10 में वापसी करेंगे । खैर प्रतियोगिता का सबसे बड़ा आकर्षण है मौजूदा विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन और अभी अभी कैंडीडेट जीतकर उनके चैलेंजर बने अमेरिका के फेबियानों करूआना जो की पहले ही राउंड में आपस में टकराएँगे देखना होगा की  इनके बीच कैसा मुक़ाबला होगा । आपको बता दे की नवंबर में लंदन में दोनों खिलाड़ी विश्व चैंपियनशिप का मुक़ाबला खेलेंगे । देखे सीधा प्रसारण 

फेबियानों करूआना देंगे कार्लसन को चुनौती

29/03/2018 -

तो आखिरकार करूआना नें वह कर दिखाया जिसके दावेदार उन्हे कई वर्षो से माना जा रहा था । वह करूआना ही थे जो कई बार रेटिंग में कार्लसन को चुनौती देते नजर आए , वह करूआना ही थे जिन्होने सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट में लगातार 6 मैच  जीतकर सबको अपनी प्रतिभा से परिचित कराया था । इससे पहले वह बड़े मैच में बेहतर नहीं कर पा रहे थे पर यह कैंडीडेट जैसे उनके लिए बड़ा बदलाव लेकर आया उन्होने शुरुआत से ही बेहद शानदार खेल दिखाया और सबसे महत्वपूर्ण रहा कार्यकिन से हारने के बाद लगातार दो मैच जीतकर वापसी करना ! यह जीत उनके अंदर के आत्मविश्वास में बड़ा बदलाव लाएगी और जब अब विश्व खिताब जीतने का मौका हो तो अगर उनका सबसे बेहतर खेल सामने आया तो कार्लसन के लिए वह अब तक के सबसे कठिन प्रतिद्वंदी साबित होंगे ! आपको क्या लगता है ?

तो क्या कार्याकिन वाकई कैंडीडेट जीत जाएंगे ?

26/03/2018 -

तो क्या कार्याकिन वाकई करूआना की मेहनत पर पानी फेर विश्व चैंपियनशिप में पहुँच जाएँगे ? या करूआना वापसी कर खुद को बेहतर साबित करेंगे ? क्या अचानक नींद से जागे डिंग लीरेन नया इतिहास लिखेंगे ? क्या ममेद्यारोव अपने जीवन का सबसे बड़ा प्रदर्शन करेंगे और क्या ग्रीशचुक अपने जीवन का सबसे बड़ा सपना पूरा करने के करीब पहुँच पाएंगे ! ये पाँच दिग्गज के बारे में इस समय इनके इनके प्रशंसक कुछ यूं ही कयास लगा रहे है । लेकिन साथ ही बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करेगा की क्या अब लक्ष्य से दूर नजर आ रहे क्रामनिक , वेसली सो और अरोनियन अगले दो राउंड में किसका रास्ता मुश्किल बनाएँगे और जब इनके पास खोने को कुछ ना हो ऐसे में यह अब तक मजबूत नजर आ रहे दिग्गजों को पटखनी दे सकते है । जिससे ना सिर्फ मैच के परिणाम बल्कि अगले कैंडीडेट विजेता का नाम तय होना एक रोमांचक प्रक्रिया में होना तय है । कार्याकिन की करूआना पर जीत नें समीकरण एकदम पलट दिये है ।  

Contact Us