कार्लसन बने शमकिर के शहंशाह !!
03/05/2018 -शमकिर मास्टर्स का खिताब मेगनस कार्लसन नें ना सिर्फ खिताब अपने नाम किया बल्कि अपने लय में लौटने के भी सबूत दिये और दिखाया की वह अब भी विश्व शतरंज के विजेता का खिताब कायम रखने के लिए पूरी तरह से तैयार है . अंतिम पाँच राउंड में से 3 मैच में जीत दर्ज कर उन्होने ना सिर्फ खिताब पर कब्जा जमाया बल्कि अपनी रेटिंग को वापस मजबूती प्रदान की । चीन के डिंग लीरेन नें भी अंतिम चार राउंड में अच्छा खेल दिखाया और अविजित रहने के अपने रिकार्ड को बरकरार रखते हुए दूसरा स्थान हासिल किया और वह भी भविष्य में और बेहतर होंगे यह संकेत साफ है । सेरगी कार्याकिन कई दावेदारों को पीछे छोड़ते हुए तीसरे स्थान पर रहे जबकि अनीश गिरि और वेसलिन टोपालोव अपनी बढ़त को सम्हाल नहीं पाये । पढे तह लेख