
अक्टूबर फीडे रेटिंग - चीन को पीछे छोड़ आगे निकला भारत
01/10/2022 -विश्व शतरंज ओलंपियाड में स्वर्ण पदक जीतने के बाद भारत का शतरंज की दुनिया में लगातार दबदबा बढ़ रहा है और अब भारत नें पहली बार पुरुष वर्ग की विश्व शतरंज रैंकिंग में चीन जैसे देश को पीछे छोड़ते हुए तीसरा स्थान हासिल कर लिया है । भारत अब यूएसए ( 2728) , रूस ( 2713) के बाद 2695 अंको के साथ तीसरे नंबर की टीम बन गयी है जबकि चीन (2691) के साथ पहली बार भारत से पीछे चौंथे स्थान पर है और उक्रेन ( 2656) अंको के साथ पांचवें स्थान पर है । महिला वर्ग मे चीन (2470) पहले ,रूस (2455) दूसरे तो भारत 2415 अंको के साथ तीसरे नंबर की टीम बनी हुई है । जॉर्जिया ( 2411) चौंथे और उक्रेन ( 2387) पांचवें नंबर की टीम है । परूष वर्ग मे व्यक्तिगत रैंकिंग मे विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन 2856 अंको के साथ पहले स्थान पर बने हुए है जबकि भारत के विश्वनाथन आनंद 3 साल बाद टॉप 10 मे नौवे स्थान पर जगह बनाने मे कामयाब रहे है । पढे यह लेख