
ओलंपियाड का आगाज : अच्छी शुरुआत पर होंगी भारत की नजरे !
29/07/2022 -आखिरकार वह घड़ी आ ही गयी जिसका हर शतरंज प्रेमी शतरंज ओलंपियाड भारत में होने की घोषणा के बाद से ही बेसब्री से इंतजार कर रहा था । कल रात बेहद रंगारंग कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तमिलनाडू के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की मौजूदगी में शानदार उदघाटन समारोह में विश्वनाथन आनंद ,गुकेश ,प्रग्गानंधा और विजयालक्ष्मी के शतरंज मशाल की परंपरा का निर्वाह किया । आज पहले दिन भारत की छह टीम अपनी पहली जीत दर्ज करने के लिए उतरेंगी और बहुत उनकी कोशिश बड़े अंतर से स्कोर दर्ज करने की होगी । भारत की पुरुष टीम क्रमशः जिम्बावे ,यूएई और सूडान से तो महिला टीम क्रमशः तजाकिस्तान , यूएई और वेल्स से मुक़ाबला खेलेंगी । हिन्दी चेसबेस इंडिया पर आप मैच का सीधा प्रसारण देख सकते है । पढे यह लेख