FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

द्वितीय बिजनौर ओपन क्लासिकल फीडे रेटेड स्पर्धा 17 मार्च से

by हिन्दी चैसबेस इंडिया - 01/02/2024

कहते है की अगर आपको किसी भी स्थान पर शतरंज का विकास करना है तो आपको वहाँ लगातार अच्छे टूर्नामेंट आयोजित करने होंगे । इसी उद्देश्य के साथ  दिसंबर 2023 में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुए यूपी बूस्टर सीरीज के पहले संस्करण "बिजनौर ओपन क्लासिकल फीडे रेटेड टूर्नामेंट " के बाद अब इसका दूसरा संस्करण आगामी 17 से 21 मार्च के दौरान खेला जाएगा । बिजनौर के प्रतिष्ठित विवेक कॉलेज में आयोजित इस प्रतियोगिता में इस बार कुल पुरूस्कार राशि 5 लाख रुपेय होगी , जिसमें पहला पुरूस्कार 1 लाख रुपेय रखा गया है । प्रतियोगिता में कुल 60 पुरूष्कार रखे गए है । इस बार प्रतियोगिता में राउंड की संख्या भी बढ़ाकर 9 कर दी गयी है । सभी मुक़ाबले 90 मिनट + 30 सेकंड के टाइम कंट्रोल पर खेल जाएँगे । चैसबेस इंडिया एक बार फिर इस टूर्नामेंट में सहयोगी की भूमिका में होगा और प्रतियोगिता से संबन्धित हर महत्वपूर्ण जानकारी आपको हमारे माध्यम से मिलती रहेगी । मैच स्थल पर ही खिलाड़ियों के रुकने और खाने की व्यवस्था की गयी है । पढे यह लेख और अपना स्थान टूर्नामेंट में सुनिश्चित करे । 



5 लाख पुरूस्कार राशि के साथ लौटा बिजनौर ओपन शतरंज 

महाभारत के बेहद खास पात्र रहे विदुर की नगरी और वर्तमान में गन्ने की खेती के कारण देश भर में पहचान रखने वाले उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक बार फिर शतरंज का बड़ा आयोजन होगा 

प्रतियोगिता का आयोजन एक बार फिर बिजनौर उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित विवेक कॉलेज के प्रांगण में किया जाएगा 

प्रतियोगिता के पहले संस्करण में करीब 250 खिलाड़ियों नें भाग लिया था 

 

कुल 5 लाख रुपेय पुरुस्कार राशि वाले इस टूर्नामेंट में यूपी के खिलाड़ियों के लिए प्रवेश शुल्क 2100 रुपेय तो बाकी राज्यो के खिलाड़ियों के लिए 2500 रुपेय होगा पर इसमें खिलाड़ियों के दोपहर के खाने की निःशुल्क व्यवस्था की गई है साथ ही बिजनौर के कई स्थानो से खिलाड़ियों के लिए बस भी निः शुल्क उपलब्ध रहेगी । 

कुल 9 राउंड 17 से 21 मार्च के दौरान खेले जाएँगे , वही प्रथम पुरूस्कार 1 लाख समेत कुल 60 पुरस्कार वितरित किए जाएँगे 

रुकने की व्यवस्था और अन्य नियम 

संपर्क सूत्र और अन्य जानकारियाँ 

पिछले बार की तरह इस बार भी खास ट्राफियाँ विजेताओं को दी जाएगी 

प्रथम बिजनौर ओपन के विजेता खिलाड़ी 

प्रथम बिजनौर ओपन के उदघाटन समारोह का दृश्य 

प्रथम बिजनौर ओपन के मुख्य अतिथि बिजनौर डीएम अंकित अग्रवाल नें पुनः इस आयोजन के लिए शुभकामना प्रेषित की है 

प्रमुख आयोजक विवेक कॉलेज इस प्रतियोगता में सभी शतरंज खिलाड़ियों को आमंत्रित कर रहे है 

हिन्दी चेसबेस इंडिया के प्रमुख फीडे इंस्ट्रक्टर निकलेश जैन पुनः इस आयोजन के टूर्नामेंट डायरेक्टर होंगे 

इंटरनेशनल आर्बिटर विवेक सोहानी प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक होंगे 

तो आप सभी आमंत्रित है इस शानदार आयोजन का गवाह बनने के लिए 




Contact Us