FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

फीडे कैंडीडेट R8 - करूआना जीते: समीकरण बदले

by Niklesh Jain - 20/04/2021

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार फीडे कैंडीडेट का आठवाँ राउंड खेला गया , लगभग 13 माह के ब्रेक के बाद हुआ यह राउंड दर्शको के लिए गज़ब का रोमांच लेकर आया । दो मैच के परिणाम 74 चालों में जीत और हार के तौर पर आए तो दो मैच के परिणाम 28 चालों में अनिर्णीत रहे । सात राउंड के बाद एक साल तक बढ़त बनाए हुए फ्रांस के मकसीम लागरेव को यूएस के फबियानों करूआना नें मात देते हुए टूर्नामेंट को खोल दिया है और अब कौन जीतेगा यह कहना और पेचीदा हो गया है । रूस के नेपो नें नीदरलैंड के अनीश से ड्रॉ खेलकर फिलहाल 5 अंक बनाकर एकल बढ़त हासिल कर ली है और अब आगे यह कैसे जारी रहेगी इस पर सबकी नजर होगी । रूस के युवा खिलाड़ी आलेक्सींकों किरिल की अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक पर जीत भी लंबे समय तक चर्चा में रहेगी । पढे यह लेख 



 

फीडे कैंडीडेट शतरंज – जीत के साथ करूआना नें की शुरुआत 

फीडे कैंडीडेट शतरंज चैंपियनशिप का आखिरकार शुभारंभ हो गया और इसके साथ ही अब यह तय हो जाएगा की आखिर कौन आने वाली विश्व शतरंज चैंपियनशिप मे  मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को चुनौती देगा । पिछले वर्ष टूर्नामेंट को कोविड 19 के चलते 7 राउंड के बाद रोक दिया गया था और परिणाम स्वरूप विश्व चैंपियनशिप को दिसंबर मे होनी थी वो भी रद्द हो गयी थी । 

राउंड 8 में यूएस के विश्व नंबर 2 फबियानों करूआना नें सफ़ेद मोहोरो से फ्रांस के मकसीम लागरेव के खिलाफ सिसिलियन नजडोर्फ ओपेनिंग मे बेहद आक्रामक खेल दिखाया पर मकसीम किसी तरह मैच को बचाने में कामयाब हो ही गए थे पर अपने शानदार हाथी के एंडगेम से फबियानों नें 74 चालों मे जीत हासिल करते हुए पहले ही दिन से ख़िताबी दौड़ को रोमांचक बना दिया । 

चीन के दोनों खिलाड़ी वांग हाउ और डिंग लीरेन के बीच खेल महज 28 चालों में अनिर्णीत रहा ।

तो रूस के दोनों खिलाड़ी अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक और अलेक्सींकों किरिल के बीच फ्रेंच ओपेनिंग में बाजी अंतहीन जंग मे बदल गयी और 73 चालों के बाद युवा किरिल नें बाजी अपने नाम की । 

खिताब के दो बड़े दावेदार नीदरलैंड के अनीश गिरि और रूस के इयान नेपोंनियची के बीच बाजी सिसिलियन पेलिकान में खेली गयी । काले मोहरो से खेल रहे अनीश नें 28 चालों में खेल ड्रॉ करा लिया । 

FIDE Candidates 2020, Yekaterinburg - Table

Rk.NameRtg.Nt.Pts.n
1
2
3
4
5
6
7
8
TBPerf.
1
GM
2789
5.0
8
1 ½
3.00
2865
2
GM
2820
4.5
8
½ 1
3.00
2807
3
GM
2758
4.5
8
½ 0
2.50
2822
4
GM
2776
4.0
8
0 ½
2.00
2773
5
GM
2763
4.0
8
1 ½
1.50
2775
6
GM
2777
3.5
8
½ 0
2.50
2718
7
GM
2696
3.5
8
½ 1
1.50
2738
8
2791
3.0
8
0 ½
2.00
2681
TBs: Koya, Wins with black, Wins

14 राउंड के टूर्नामेंट मे 8 राउंड के बाद नेपोंनियची 5 अंक के साथ पहले तो फबियानों और मकसीम 4.5 अंक के साथ दूसरे स्थान पर चल रहे है , अनीश , वांग हाउ 4 अंक , किरिल और ग्रीसचुक 3.5 अंक तो डिंग 3 अंक बनाकर खेल रहे है । 


 

 




Contact Us