FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

प्रज्ञानन्दा नें रचा इतिहास , करूआना को हराकर विश्व कप के फाइनल में बनाई जगह

by Niklesh Jain - 21/08/2023

एक और जहां भारत के चंद्रयान चंद्रमा में पहुँचने का इतिहास रचने वाला है तो दूसरी ओर शतरंज की दुनिया में भारत के 18 वर्षीय प्रज्ञानन्दा नें इतिहास रचते हुए विश्व कप 2023 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है ,बड़ी बात यह है की कार्लसन से जब प्रज्ञानन्दा फाइनल मुक़ाबला करने उतरेंगे तो वह विश्व कप फाइनल खेलने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन जाएँगे साथ ही यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह विश्वनाथन आनंद के बाद इतिहास के दूसरे भारतीय खिलाड़ी होंगे । प्रज्ञानन्दा नें इससे पहले हिकारु नाकामुरा को प्री क्वाटर फाइनल तो अर्जुन एरिगासी को क्वाटर फाइनल में मात देते हुए सेमी फाइनल में जगह बनाई थी , सेमी फाइनल में विश्व के नंबर 2 खिलाड़ी यूएसए के फबियानों करूआना से दोनों क्लासिकल मुक़ाबले ड्रॉ रहें के बाद आज टाईब्रेक मुक़ाबले में प्रज्ञानन्दा नें अपने शानदार बचाव ,शानदार आक्रमण और संतुलित खेल से 2.5-1.5 से जीत दर्ज की । पढे यह लेख देखे मुक़ाबले ,तस्वीर : फीडे और शाहिद अहमद 



भारत के प्रज्ञानन्दा नें रचा इतिहास करूआना को हराकर विश्व कप के फाइनल पहुंचे

बाकू , अजरबैजान , फीडे विश्व कप शतरंज के सेमी फाइनल टाईब्रेक में भारत के प्रज्ञानन्दा नें जीत दर्ज करते हुए इतिहास बना दिया है और वह अब विश्व कप के फाइनल में प्रवेश करने वाले शतरंज इतिहास के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए है ।

इसी विश्व कप के दौरान अपना 18वां जन्मदिन मनाने वाले प्रज्ञानन्दा नें टाईब्रेक मुक़ाबले में विश्व के नंबर 2 खिलाड़ी यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के फबियानों करूआना को 2.5-1.5 से पराजित कर दिया ।

क्लासिकल मुकाबलो को मिलाकर फाइनल स्कोर 3.5-2.5 से प्रज्ञानन्दा के पक्ष में रहा । दोनों के बीच सबसे पहले 25 मिनट के दो रैपिड मुक़ाबले बेनतीजा रहे और स्कोर 1-1 हो गया पर इसके बाद 15 मिनट के रैपिड मुक़ाबले में प्रज्ञानन्दा नें करूआना को सफ़ेद मोहरो से मात देते हुए 2-1 से बढ़त बना ली ऐसे में अंतिम मुक़ाबले में करूआना पर किसी भी सूरत पर जीत का दबाव था पर प्रज्ञानन्दा नें कोई गलती ना करते हुए बाजी ड्रॉ करा ली ।

इसके साथ ही प्रज्ञानन्दा अब अधिकृत तौर पर फीडे कैंडिडैट में जगह बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए है । अब फाइनल मे प्रज्ञानन्दा का मुक़ाबला विश्व के नंबर 1 खिलाड़ी नॉर्वे के मैगनस कार्लसन से होगा ।

 




Contact Us