FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

नॉर्वे शतरंज 2019 - आनंद की वापसी आगे और चुनौती

by Niklesh Jain - 08/06/2019

विश्व के शीर्ष 10 शतरंज खिलाड़ियों के बीच होने वाले दुनिया के सबसे मजबूत टूर्नामेंट अल्टिबॉक्स शतरंज चैंपियनशिप में भारत के लिए तीसरे दिन अच्छीखबर आई जब 5 बार के विश्व चैम्पियन भारत के विश्वनाथन आनंद नें बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव को टाईब्रेक में पराजित करते हुए अपनी पहली जीत दर्ज की । पहले राउंड में कार्लसन से क्लासिकल में ड्रा और टाईब्रेक में हार का सामना करने के बाद दूसरे राउंड में उन्हे अजरबैजान के शाकिरयार ममेद्यारोव से क्लासिकल में पराजय का सामना करना पड़ा था । तीसरे राउंड में हुए इस मुक़ाबले में आनंद नें काले मोहरो से खेलते हुए राय लोपेज ओपनिंग का सहारा लिया और क्लासिकल मुक़ाबला आसानी से ड्रा कर लिया । ऐसे में टाईब्रेक मुक़ाबले अरमागोदेन में उन्होने राय लोपेज खेलते हुए इस बार जीत दर्ज कर ली और इस मैच में 1.5-0.5 जीत के सहारे आनंद 2 अंको के साथ 10 वे स्थान से आगे बढ़कर आठवे स्थान पर आ गए । 



 

 

आनंद ना सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व के लिए प्रेरणा है ! आखिर वह कौन सी ताकत है जो इस 49 वर्ष के योद्धा को वापस उठकर लड़ने को तैयार करती है 

कहावत है ना की इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता की आप कितने बार गिरते है फर्क इस बात से पड़ता है की आप कितने बार उठकर खड़े हो जाते है ! अब देखना होगा आनंद आगे होने वाले मुकाबलो में वह कैसा प्रदर्शन करते है ।

दोनों मुक़ाबले क्लासिकल राय लोपेज में खेले गए पर लाग्रेव का ab5 का चुनाव उनके ज्यादा काम नहीं आया और आनंद इस मैच में अपने बेहतरीन बचाव की क्षमता के चलते पहले क्लासिकल और फिर अरमागोदेन का मुक़ाबला जीतने में सफल रहे । अब देखना होगा की आनंद आगे के मुकाबलो में कैसा प्रदर्शन करते है अभी जबकि छह राउंड बाकी है और आनंद को करूआना ,ग्रीसचुक ,अरोनियन , वेसली सो ,डिंग लीरेन और यू यांगी से मुक़ाबला खेलना बाकी है । 

दूसरे मैच में आनंद नें एक समय तो बेहतर स्थिति में नजर आ रहे थे पर उन्होने काले मोहरो से खेलते हुए अरमागोदेन मुक़ाबले में जीत के लिए आवश्यक ड्रॉ करना ही बेह्तर समझा .

देखे हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से यह हिन्दी मैच विश्लेषण !

 

Standings after round 3

#NameRtg12345678910Pts
1Carlsen2875***½ 1½ 125.0/6
2Ding Liren2805***½ 1½ 024.0/6
3Aronian2752½ 0***2½ 14.0/6
4So2754½ 0***2½ 14.0/6
5Mamedyarov27740***½ 123.5/6
6Yu Yangyi2738½ 10***½ 13.0/6
7Caruana28190½ 0***22.5/6
8Anand2767½ 00***½ 12.0/6
9Grischuk27750½ 0½ 0***1.0/6
10Vachier-Lagrave2779½ 00½ 0***1.0/6

 

 



 

 

 

 

 

 

 




Contact Us