FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

GCL D7 : आनंद से करीबी मैच जीते कार्लसन,अल्पाइन वारीयर्स शीर्ष पर पहुंची

by Niklesh Jain - 29/06/2023

ग्लोबल चैस लीग के सातवे दिन आखिरकार टूर्नामेंट के शुरुआत से कागज पर सबसे मजबूत दिख रही पूर्व विश्व चैम्पियन मैगनस कार्लसन की टीम एसजी अल्पाइन वारीयर्स शीर्ष पर पहुँच गयी है और फाइनल की दौड़ में बेहद मजबूत नजर आ रही है और इसके लिए आपको कार्लसन के शानदार प्रदर्शन को जिम्मेदार मानना होगा तो उनकी टीम की महिला खिलाड़ी और अंतिम बोर्ड पर प्रज्ञानन्दा का शानदार खेल भी इसका कारण है , कल खेले गए एक बेहद महत्वपूर्ण मुक़ाबले में कार्लसन नें इस टूर्नामेंट में जबरदस्त लय में चल रहे विश्वनाथन आनंद को पराजित किया और टीम को गंगाज ग्रांड मास्टर्स पर जीत दिलाते हुए एकल बढ़त पर पहुंचा दिया है । एक अन्य मुक़ाबले में  बालन अलस्कान नाइट्स नें अपग्राड मुंबा मास्टर्स को मात देते हुए उनके फाइनल के अभियान को झटका दे दिया । अब आज के मुक़ाबले में जब गंगाज ग्रांड मास्टर्स  बालन अलस्कान नाइट्स से खेलने उतरेगी तो देखना होगा की वह लगातार दो हार के बाद कैसे वापसी करती है । पढे यह लेख 



टेक महिंद्रा ग्लोबल चैस लीग – कार्लसन ने आनंद से जीता रोमांचक मुक़ाबला ,अल्पाइन वारीयर्स नें बनाई बढ़त

ग्लोबल चैस लीग ( जीसीएल ) के सातवे दिन भी दो मुक़ाबले खेले गए और अब फाइनल की दौड़ में एसजी अल्पाइन वारीयर्स सबसे आगे पहुँच गयी है ।

सातवे दिन  के राउंड में सबसे पहले मुक़ाबले में बालन अलस्कान नाइट्स नें कल जीत दर्ज करने वाली मुंबा मास्टर्स को 8-5 से पराजित करते हुए वापसी करने की कोशिश की और अब वह अंक तालिका में चौंथे स्थान पर पहुँच गयी है ।

खैर दिन का सबसे खास मुक़ाबला था पहले दो स्थान पर काबिज विश्वनाथन आनंद की नेत्तृत्व वाली गंगाज ग्रांड मास्टर्स और विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन की अल्पाइन वारीयर्स के बीच जिसमें सबसे पहले बोर्ड पर आनंद और कार्लसन के बीच एक जोरदार मुक़ाबला हुआ 72 चालों तक चली यह बाजी काले मोहरो से कार्लसन नें जीतकर अपनी टीम को 4 महत्वपूर्ण अंक दिलाये ,

उनकी टीम से प्रज्ञानन्दा नें आन्द्रे एसीपेंकों को पराजित किया जबकि दो मुक़ाबले ड्रॉ रहे

=

आनंद की टीम से सफ़ेद मोहरों से रिचर्ड रापोर्ट नें डी गुकेश को तो हाऊ ईफ़ान नें इरिना कृष को मात देते हुए 6 अंक बनाए

पर फिर भी टीम 10-8 से यह मुक़ाबला हार गयी , लगातार दो हार के बाद गंगाज ग्रांड मास्टर्स 12 मैच अंक और 67 गेम अंक के साथ दूसरे स्थान पर पहुँच गयी है जबकि अल्पाइन वारीयर्स 15 मैच अंक और 61 गेम अंक के साथ शीर्ष पर काबिज हो गयी है । 10 राउंड के राउंड रॉबिन मुक़ाबले में अभी टीमों को 3 और मैच खेलने है ।

सातवे दिन के किंग्स ऑफ थे मैच का अवार्ड रौनक साधवानी और मैगनस कार्लसन 

क्वीन्स ऑफ द मैच का अवार्ड कोनेरु हम्पी और हाऊ ईफ़ान को दिया गया 

आठवे दिन सबसे पहला मुक़ाबला चिंगारी गल्फ टाइटन्स और त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग्स के बीच होगा 

तो दूसरे खास मुक़ाबले में गंगाज ग्रांड मास्टर्स का मुक़ाबला अल्स्कन नाइट्स से होगा 





Contact Us