FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

द्वितीय फीडे ग्रां प्री - वैशाली नें फिर की शानदार शुरुआत

by Niklesh Jain - 02/07/2020

कोरोना वायरस के चलते उत्पन्न परिस्थितियों मे अगर ऑनलाइन शतरंज में भारत की किसी महिला खिलाड़ी नें अपना सिक्का जमाया है तो वो है वैशाली आर । फीडे महिला स्पीड शतरंज के आयोजन की शुरुआत से वैशाली नें जो उलटफेर करना शुरू किए उसके परिणाम स्वरूप ही वह ग्रां प्री की टॉप फाइव में शामिल है । इस बार प्ले ऑफ चरण में उन्होने उक्रेन की स्टार खिलाड़ी अन्ना मुजयचूक को पराजित करते हुए एक और चौंकाने वाला परिणाम दिया और अब क्वाटर फ़ाइनल में उनके सामने रूस की अनुभवी खिलाड़ी गुनिना वालेंटीना होंगी । भारत की हरिका द्रोणावल्ली दूसरे राउंड में नहीं पहुँच पायी और प्रथम चरण की विजेता अन्ना उशेनिना के हाथो पराजित होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गयी । पढे यह लेख 



द्वितीय फीडे महिला ऑनलाइन ग्रां प्री – वैशाली नें पूर्व विश्व चैम्पियन अन्ना मुजयचूक को हराया 

फीडे महिला स्पीड शतरंज ग्रां प्री का दूसरा चरण शुरू हो चुका है और इसमें एक बार फिर भारत की 19 वर्षीय खिलाड़ी वैशाली आर नें शानदार जीत के साथ खाता खोला है और प्ले ऑफ जीतकर क्वाटर फ़ाइनल मे जगह बना ली है । उन्होने लगातार दूसरी बार शानदार खेल से किसी पूर्व विश्व चैम्पियन को पराजित किया है । इस बार उनके सामने थी यूक्रेन की पूर्व विश्व रैपिड और ब्लिट्ज़ चैम्पियन अन्ना मुजयचूक । दोनों के बीच कुल 10 मुक़ाबले हुए जिसमें वैशाली नें 6-4 से जीत दर्ज करते हुए अगले राउंड मे जगह बनाई । एक समय वैशाली 4-2 से पीछे चल रही थी पर इसके बाद उन्होने लगातार 4 मैच जीतकर बाजी पलट दी ।

अब क्वाटर फ़ाइनल मे उनके सामने रूस की अनुभवी खिलाड़ी गुनिना वालेंटीना होंगी जो वियतनाम की ले ताओ फाम को 7.5-4.5 से मात देकर  यहाँ पहुंची है ।

वही भारत की हरिका द्रोणावल्ली को पहले ही राउंड मे उक्रेन की अन्ना उशेनिना से हार का सामना करना पड़ा और उन्हे अन्ना नें 7-4 के अंतर से मात दी । 


पहले दिन के सभी मुक़ाबले 

क्वाटर फ़ाइनल का कार्यक्रम 

आज क्वाटर फ़ाइनल के मुक़ाबले खेले जाएँगे  | Source: chess.com

पुरूष्कार

अंक तालिका और पुरुष्कार  | Source: chess.com

ग्रां प्री तालिका 

हर खिलाड़ी को तीन ग्रां प्री खेलनी है  | Source: chess.com



Contact Us