NEW ARRIVALS

New book titles available in the shop

Checkout Now!

new books banner

हर दिन एक बाजी! खेलो चैस इंडिया क्लासिकल मार्च में!

by Niklesh Jain - 30/01/2026

शतरंज की दुनिया में फिलहाल फटाफट शतरंज का दबदबा बढ़ रहा है पर आज भी अगर हमें शतरंज की सर्वश्रेष्ठ बाजियाँ देखनी है तो क्लासिकल शतरंज ही वो फ़ॉर्मेट है जिसे हम सर्वश्रेष्ठ मानते है। भोपाल में लगातार तीन साल से चल रही खेलों चैस इंडिया मुहिम के अगले इंटरनेशनल फ़ीडे टूर्नामेंट के तौर पर हम लेकर आ रहे है हमारा दूसरा क्लासिकल फ़ीडे रेटेड टूर्नामेंट जो की 23 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च के दौरान खेला जाएगा। । यह प्रतियोगिता विश्व स्तरीय आयोजनों की तरह हर दिन एक राउंड के सिद्धांत पर खेली जाएगी ताकि इसमें खेलने वाले खिलाड़ियों के राउंड के दौरान अपने खेल का विश्लेषण करने, आराम करने और फिर अगले खेल की तैयारी करने का पूरा मौका मिले और हम खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन देख पायें। इस प्रतियोगिता की कुल पुरस्कार राशि 1 लाख 50 हज़ार रुपए होगी और इसमें कुल 64 बोर्ड पर 128 खिलाड़ी स्विस पद्धति से 9 राउंड खेलते हुए नजर आयेंगे। रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके है तो अगर आप भी असल क्लासिकल खेलना चाहते है तो जल्द से जल्द अपना नाम दर्ज कराये। खेलो चैस इंडिया के अब तक 75 आयोजन संपन्न हो चुके है। पढ़े यह लेख



खेलो चैस इंडिया क्लासिकल फ़ीडे रेटिंग शतरंज 23 मार्च से 31 मार्च तक

तो अगर आपने क्लासिकल शतरंज को कोई ऐसा टूर्नामेंट नहीं खेला है जहाँ हर दिन एक राउंड खेला हो तो फिर आपको भोपाल में होने जा रहे इस विश्व स्तरीय क्लासिकल में भाग लेने का मौका नहीं चूकना चाहिए।

क्लासिकल शतरंज का यह आयोजन भोपाल के सेज इंटरनेशनल स्कूल में स्थित खेलों चैस इंडिया क्लब में आयोजित किया जाएगा।

प्रतियोगिता में कुल 128 खिलाड़ी खेलेंगे जिसमें 68 स्थान भोपाल के खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित रखे गए है

प्रतियोगिता में हर दिन 5 बजे से एक राउंड खेला जाएगा, ताकि वो खिलाड़ी भी इसमें भाग ले सके जो दिन भर अपना काम करने के बाद इसमें भाग लेना चाहते है, वो बच्चे भी जो भोपाल में पढ़ते है और स्कूल के बाद इसमें भाग लेना चाहते है। अंतिम दिन 31 मार्च को महावीर जयंती का अवकाश होगा और इस दिन सुबह 10 बजे से आखिरी राउंड खेला जाएगा।

प्रतियोगिता में कुल एक लाख पचास हज़ार के पुरस्कार रखे गए है, जिसमें पहले तीन स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को क्रमशः 35 हज़ार, 20 हज़ार , 15 हज़ार के पुरस्कार दिए जाएँगे, प्रतियोगिता में कुल 41 नकद, 30 मेडल और 3 विशेष पुरस्कार मिलाकर कुल 74 पुरस्कार दिए जाएँगे।

प्रतियोगिता में विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे तीन खास पुरस्कार जिसके तहत अंडर 10 में पहले स्थान पर आने वाले खिलाड़ी को 18वें और वर्तमान विश्व चैंपियन डी गुकेश द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ शतरंज बोर्ड तो दो सर्वश्रेष्ठ अंडर 15 बालिका खिलाड़ियों को कोनेरू हंपी द्वारा हस्ताक्षर युक्त तस्वीर दी जाएगी।

यहाँ पर एक ख़ास बात याद रखने योग्य है कि पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम में रुकना सभी के लिए अनिवार्य है, अगर विजेता अनुपस्थित है तो पुरुस्कार अगले दावेदार खिलाड़ी को दे दिया जाएगा।

आख़िर क्यों यह आयोजन हर दिन में एक राउंड के साथ होगा, पढ़े हमारा यह संदेश

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सारी जानकारी यहाँ दी गई है, आप अपना प्रवेश शुल्क दिए हुए QR कोड में भेज सकते है और फिर फॉर्म भरने के लिए दूसरे QR कोड से फॉर्म भर सकते है.

हमारे पिछले कुछ आयोजन की झलकियां

आपको अपने रुकने की व्यवस्था ख़ुद करनी होगी हमारी ओर से यह जानकारी दी जा रही है पर आप सोच विचारकर अपना होटल ख़ुद चुनें

अब तक पंजीकृत खिलाड़ियों के नाम की सूची

Starting rank

No.

Name

FideID

FED

Rtg

1

Wajih, Nassir

5000173

IND

2105

2

Devansh, Singh

25621092

IND

1813

3

Azal, Nasir

25645889

IND

1726

4

Shrivastava, Chitransh

46607668

IND

1694

5

Nitin, Raghuvanshi

45086311

IND

1666

6

Ahilaan, Roy

531003630

IND

1652

7

Hrishaan, Singh Sajwan

429093368

IND

1613

8

Kavya., S

5065410

IND

1613

9

Mishra, Rahul

35022059

IND

1597

10

Deshmukh, Dipesh

33499039

IND

1572

11

Jain, Medant

48774529

IND

1564

12

Pruthu, Gore

537032356

IND

1510

13

Akshat, Singh Thakur

537056077

IND

0

14

Amay, Agrwal

531028993

IND

0

15

Daksh, Abhishek Jain

531029639

IND

0

16

Ifrah, Wali

IND

0

17

Meghana, Singh

537032275

IND

0

देखें अपडेटेड सूची

खास लिंक्स

सर्कुलर डाउनलोड करे

फॉर्म भरे




Contact Us