विश्व चैंपियनशिप – हरिका और पदमिनी से उम्मीद !!
10/02/2017 -तेहरान । ईरान का नाम सुनते ही हर शतरंज प्रेमी के जहन में वर्ष 2000 में विश्वनाथन आनंद के पहले बार विश्व खिताब जीतने की यादे ताजा हो जाती है नगर वही है देश वही है और उम्मीद भी कुछ ऐसी ही है इस बार तेहरान में 10 फरवरी से 3 मार्च के दौरान आयोजित महिला विश्व शतरंज चैंपियनशिप में पिछली बार की सेमीफाइनलिस्ट भारत की ग्रांड मास्टर हरिका द्रोणावली प्रमुख दावेदार होंगी उन्हे प्रतियोगिता में चतुर्थ वरीयता दी गयी है उनका पिछले 3 सालों के प्रदर्शन देखे तो वो लगातार बेहतर हुई है और परिपक्व भी ऐसे में उनसे इस खेल में सर्वोच्च स्थान हासिल करने की उम्मीद होना तो स्वाभाविक ही है । लगातार तीन बार की राष्ट्रीय विजेता पदमिनी राऊत भी भारत के लिए दूसरी उम्मीद होंगी । विश्व चैम्पियन हाऊ ईफ़ान और कोनेरु हम्पी जैसी खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में देखना दिलचस्प होगा की इस नॉक आउट स्पर्धा में कौन बाजी मारता है ।