क्या आप विश्व शतरंज चैम्पियन चकी को जानते है ?
30/12/2016 -क्या आप जानते है चकी नाम के एक शतरंज खिलाड़ी है ग्रांड मास्टर होने के साथ ही अब वो विश्व विजेता भी है । जी हाँ हम बात कर रहे है विश्व रैपिड चैम्पियन बने उक्रेन के ग्रांड मास्टर वेसली इवानचुक की । अपने प्रियजनों के बीच चकी के नाम से पहचाने जाने वाले बेहद ही जीवंत व्यक्तित्व के वेसली इवानचुक के लिए शतरंज काफी आसान खेल है और वे बस इसका आनंद उठाना जानते है उनका कहना भी है की यह खिताब उन्होने किस्मत की वजह से जीता है पर दरअसल पूरा विश्व उनकी क्षमताओ से वाकिफ है खुद विश्व चैम्पियन मेगनस का रिकॉर्ड उनके खिलाफ चौंका देता है वो विश्व केंडीडेट से लेकर विश्व रैपिड और ब्लिट्ज़ में उनसे मात खा चुके है । विश्व रैपिड चैम्पियनशिप के हर पहलू को बताती पवन डोडेजा का यह लेख पढे