
ओस्लो ई-स्पोर्ट्स कप : डूड़ा जीते , प्रग्गा को चौंथा स्थान
30/04/2022 -ओस्लो इस्पोर्ट्स कप के आखिरी दिन वो सब कुछ हुआ जो किसी नें भी नहीं सोचा था , सबसे आगे चल रहे खिताब के प्रबल दावेदार और हर बार महत्वपूर्ण मौको पर जीतने वाले विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन प्रतियोगिता मे ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके अजरबैजान के ममेद्यारोव से एकतरफा अंदाज मे पराजित हो गए तो वहीं सबसे ज्यादा उलटफेर कर प्रभावित करने वाले भारत के 16 वर्षीय प्रग्गानंधा भी अंतिम राउंड मे अनीश गिरि की चुनौती को पार नहीं कर सके और ऐसे मे विश्व कप विजेता यान डुड़ा नें कनाडा के अंतिम वरीय एरिक हेनसेन मे उम्मीद के अनुसार जीत दर्ज करते हुए सभी को पीछे छोड़ दिया और खिताब के विजेता बन गए । पढे यह लेख