
वेसली सो ने जीता तीसरे फीडे ग्रां प्री का खिताब
06/04/2022 -फीडे ग्रांड प्री 2022 के तीसरे टूर्नामेंट का समापन बर्लिन मे यूएसए के वेसली सो के विजेता बनते ही हो गया । यूएसए के दोनों दिग्गज खिलाड़ी हिकारु नाकामुरा और वेसली सो के बीच दोनों क्लासिकल मुक़ाबले ड्रॉ रहने के बाद विजेता का फैसला टाईब्रेक से हुआ और इस बार बाजी वेसली के हाथ रही ,उन्होने नाकामुरा को 1.5-0.5 से टाईब्रेक मे पराजित करते हुए अपना पहला ग्रां प्री खिताब जीत लिया हालांकि इस जीत के बाद भी वह ग्रां प्री अंको की सूची मे तीसरे स्थान पर रहे और कैंडीडेट्स के लिए चयनित नहीं हो पाये जबकि नाकामुरा हारने के बाद भी ग्रां प्री के ओवरऑल विजेता बन गए वहीं हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट दूसरे स्थान पर रहे और नाकामुरा के साथ फीडे कैंडीडेट्स मे अपनी जगह बनाने मे कामयाब रहे । पढे यह लेख