FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

क्यूँ आनंद नहीं पहुंचे ग्रांड चेस टूर फ़ाइनल ?

by Niklesh Jain - 27/11/2019

भारत की शान विश्वनाथन आनंद ग्रांड चेस टूर के फ़ाइनल में नहीं पहुँच पाये है और यह बात भारतीय शतरंज प्रेमियों को काफी अखर रही है और ऐसा हो भी क्यूँ ना आनंद को कौन वहाँ खेलते नहीं देखना चाहता था । खैर कल से हमें काफी सवाल आए है की हम इस बारे में जरा और जानकारी दे तो इस लेख में आपको पता लगेगा की आखिर ऐसा कैसे हो गया । दरअसल आनंद को टाटा स्टील इंडिया शतरंज टूर्नामेंट में सिर्फ छठा स्थान हासिल करना था और वह लंदन में होने वाले फ़ाइनल में पहुँच जाते । दरअसल आनंद प्रतियोगिता के 13 ब्लिट्ज़ मुक़ाबले तक अच्छा खेल रहे थे और पहले पेंटाला हरिकृष्णा और फिर वेसली सो के उपर लगातार दो जीत दर्ज कर चुके थे और ऐसा लग रहा था की उनका ग्रांड चेस टूर का फ़ाइनल पहुँचना एकदम तय है पर उसके बाद अगले बचे 5 राउंड में आनंद सिर्फ 1 अंक बना सके और वह सातवाँ स्थान ही हासिल कर सके और इस दौड़ से बाहर हो गए । पढे यह लेख 



रोमानिया के सुपरबेट टूर्नामेंट मे अपने शानदार प्रदर्शन के कारण आनंद नें अपना ग्रांड चेस टूर के फ़ाइनल में स्थान लगभग पक्का कर लिया था पर टाटा स्टील के परिणाम नें उनकी जगह फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव का स्थान ग्रांड चेस टूर फ़ाइनल में तय कर दिया 

पहली बार ग्रांड चेस टूर का हिस्सा बने टाटा स्टील इंडिया का खिताब तो नॉर्वे के मेगनस कार्लसन आसानी से जीतकर ले गए पर इसके अलावा इस बात पर भी सबकी नजर थी की क्या भारत के विश्वनाथन आनंद लंदन में होने वाले ग्रांड चेस टूर के फ़ाइनल में पहुँच पाएंगे जिसमें सिर्फ चार खिलाड़ी ही खेल सकते है ।इस वर्ष मई से लेकर अब तक ग्रांड चेस टूर में सात टूर्नामेंट खेले गए है ।

सबसे पहले  कोस्ट आइवरी रपड़ी ब्लिट्ज़ से ग्रांड चेस टूर शुरू हुआ फिर क्रोशिया क्लासिकल ,पेरिस रैपिड ब्लिट्ज़ ,सेंट लुईस रैपिड ब्लिट्ज़ ,सिंकिफील्ड कप ,सुपरबेट रैपिड ब्लिट्ज़ होते हुए टाटा स्टील में इसके लीग चरण का समापन हो गया ।

और इन  सबके प्रदर्शन के आधार पर  चाल खिलाड़ी फ़ाइनल के लिए चयनित हुए । नॉर्वे के मेगनस कार्लसन (67.5 अंक) ,चीन के डिंग लीरेन (43.8 अंक ) ,लेवान आरोनियन (37.5 अंक ) का खेलना तय था पर आनंद की लड़ाई चौंथे स्थान पर मेक्सिम लागरेव (36.8अंक ) और सेरगी कार्याकिन (36.5 अंक ) कोप पीछे छोड़ने की थी पर आनंद टाटा स्टील में सातवे स्थान पर रहे और महज 36 अंको पर आकर रुक गए और दरअसल आनंद सिर्फ 1 ग्रांड चेस टूर अंक से टॉप चार में जगह बनाने से चूक गए । 

दरअसल आनंद के लिए 14वे राउंड से विदित के खिलाफ उनका मैच टर्निंग पॉइंट साबित हुआ 

भारत के नंबर तीन युवा विदित गुजराती के खिलाफ ब्लिट्ज़ मे हार आनंद के लिए बड़ा झटका रही और उसके बाद नीदरलैंड के अनीश गिरि से आनंद समय में हार गए तो रही सही कसर मेगनस कार्लसन नें हराकर पूरी कर दी तो जहां आनंद शीर्ष 3 में आने के आसपास नजर आ रहे थे वह सातवे स्थान पर रहे । 

हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब के माध्यम से देखे मैच का विडियो और विश्लेषण 

हमारा हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल इस दौरान 6000 सदस्यों वाला बन गया है आइये आप भी इसके सदस्य बनिए और सबस्क्राइब करिए 

350000 इनामी राशि वाले ग्रांड चेस टूर का फ़ाइनल लंदन के ओलंपिया सेंटर में 2 से 8 दिसंबर के बीच खेला जाएगा 

आपको बता दे की सबसे पहले राजीव गांधी खेल रत्न पाने वाले 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद 11 दिसंबर को उम्र का 50 वां पड़ाव पूरा करने जा रहे है । उम्मीद है हम जल्द ही आनंद को एक बार फिर खेलते हुए देखेंगे और वह हमेशा की तरह हमें प्रेरित करते रहेंगे । 




Contact Us