FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

पेरिस ग्रैंड चेस टूर - आनंद की धमाकेदार शुरुआत

by Niklesh Jain - 28/07/2019

पेरिस ग्रांड चेस टूर में भारत के 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद नें धमाकेदार शुरुआत करते हुए लगातार दो जीत दर्ज की और तीसरा मुक़ाबला ड्रॉ खेलकर 2.5 अंको के साथ पहले दिन के बाद सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली । सबसे पहले उन्होने कार्लसन की अनुपस्थिति में खिताब के बड़े दावेदार और जबरजस्त लय में चल रहे रूस के इयान नेपोम्नियची को मात दी तो उसके बाद उन्होने नीदरलैंड के अनीश गिरि को पराजित किया । तीसरे राउंड में अमेरिकन फबियानों करूआना से ड्रॉ खेलते हुए पहले दिन का शानदार अंत आनंद नें किया । पढे यह लेख



जब कभी उनके आलोचको को लगने लगता है की विश्वनाथन आनंद का समय पूरा हो गया वह कुछ ऐसा करते है जिससे सभी सोचने को मजबूर हो जाते है की यह दिग्गज अभी रुकने वाला नहीं है । अपनी उम्र के 50 वे पड़ाव की ओर तेजी से बढ़ रहे भारत के इस महान शतरंज दिग्गज नें पेरिस ग्रांड चेस टूर के पहले दिन हुए तीनों रैपिड मुकाबलो में शानदार प्रदर्शन करते हुए दिखाया की वह इस खिताब को जीतने के मूड़ में यहाँ आए है

यह पहला मौका है जब ग्रैंड चेस टूर में मेगनस कार्लसन नहीं खेल रहे ऐसे में हर किसी के पास अपने विजेता बनने का मौका है ! 

पर शायद आनंद नें इन युवा खिलाडियों को यह बताने की ठान ली है की टाइगर अभी इस खेल में जिन्दा है !

राउंड 1
NameRtg.Nt.Pts.Pts.NameRtgNt.
GM
2806
0
0-1
0
GM
2793
GM
2722
0
0-1
0
GM
2799
GM
2757
0
1-0
0
GM
2774
GM
2769
0
½-½
0
GM
2770
GM
2729
0
1-0
0
GM
2763

पहले राउंड में आनंद नें सिसिलियन ओपनिंग में इयान नेपोमनियाची को कुछ यूँ परेशांन किया की पूरे खेल में सिर्फ आनंद ही आनंद नजर आये

राउंड  2
NameRtg.Nt.Pts.Pts.NameRtgNt.
GM
2793
1
1-0
1
GM
2729
GM
2770
½
0-1
1
GM
2799
GM
2763
0
0-1
1
GM
2757
GM
2769
½
1-0
0
GM
2806
GM
2774
0
½-½
0
GM
2722

राउंड 2 में आनंद के सामने थे अनीश गिरी और इस बार फिर लगातार दुसरे मैच में आनंद की शानदार लय नजर आई काले मोहरों से बोगो इंडियन ओपनिंग में आनंद नें आसानी से बराबरी हासिल कर ली और बढ़त हासिल करने के अनीश के हर प्रयास को विफल करते चले गए अंत में हाथी के एन्डगेम में एक प्यादा कम होते हुए भी अनीश मैच को ड्रा कर सकते थे वह गलती कर गए और आनंद के हाथ आई एक और जीत

राउंड  3
NameRtg.Nt.Pts.Pts.NameRtgNt.
GM
2757
2
½-½
2
GM
2793
GM
2799
2
0-1
½
GM
2774
GM
2729
1
1-0
GM
2769
GM
2806
0
1-0
½
GM
2770
GM
2722
½
½-½
0
GM
2763

तीसरे राउंड में जब आनंद के सामने अमेरिका के फाबियानो करूआना आये तब तक दोनों खिलाडी अपने पहले दोनों मैच जीत चुके थे ऐसे में आनंद और उनके मुकाबले पर सबकी नजरे थी . दोनों के बीच मुकाबला हुआ भी जोरदार और सिसिलियन के मास्को वेरिएसन में 52 चालों में संघर्षपूर्ण मुकाबला ड्रा रहा

राउंड 3 के बाद की अंक तालिका

Rk.NameRtg.Nt.Pts.n
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
TBPerf.
1
GM
2793
5.0
3
8.50
3037
2
GM
2757
5.0
3
6.50
3050
3
GM
2729
4.0
3
4.00
2900
4
GM
2799
4.0
3
3.00
2880
5
GM
2774
3.0
3
5.00
2759
6
GM
2769
3.0
3
2.50
2768
7
GM
2722
2.0
3
2.00
2654
8
GM
2806
2.0
3
1.00
2652
9
GM
2770
1.0
3
1.50
2518
10
GM
2763
1.0
3
1.00
2463
TBs: Sonneborn-Berger

तो कौन बनेगा पेरिस का शहंशाह !

अभी तक के सभी मुकाबले

 

 

 

 

 

 




Contact Us