FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

पेरिस ग्रैंड चेस टूर - आनंद अभी भी अपराजित

by Niklesh Jain - 29/07/2019

पेरिस ग्रांड चेस टूर रैपिड मुकाबलों का दूसरा दिन मेजबान फ्रांस की उम्मीद मेक्सिम लागरेव के नाम रहा,दुसरे दिन खेले गए तीन राउंड में 2 जीत और 1 ड्रा के साथ 2.5 अंक जुटाते हुए दो दिन के खेल के बाद उन्होने एकल बढ़त हासिल कर ली । हालांकि भारत के 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद नें दूसरे दिन भी अपना मजबूत खेल जारी रखा और लगातार तीन ड्रॉ खेलते हुए ना सिर्फ दूसरे स्थान पर जगह बनाई हुई है बल्कि वह प्रतियोगिता मे अब तक अकेले अविजित खिलाड़ी भी है । अब तक खेले 6 राउंड में 4 ड्रा और 2 जीत के साथ आनंद 4 अंक बनाकर खेल रहे है ,तीसरे दिन अब तीन अंतिम मुक़ाबले खेले जाएँगे और देखना यह होगा की क्या आनंद यह खिताब अपने नाम कर एक बार फिर अपना लोहा दुनिया से मनवाएंगे । पढ़े यह लेख



आगे बढ़ने के पहले पहले दिन की आनंद की शानदार जीत का विडियो अवश्य देखे

कार्लसन की अनुपस्थिति में वैसे भी सबकी नजरे मेक्सिम लाग्रेव पर थी और अपने देश में उन्होंने इस बात की सही साबित करते हुए दुसरे दिन की समाप्ति पर एकल बढ़त हासिल कर ली .

दिन के शुरुआत में ही अनीश गिरी के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए उन्होंने जीत से अपना खाता खोला

अगले ही राउंड में सयुंक्त बढ़त में चल रहे अमेरिकन फबियानो करूआना को मात देते हुए उन्होंने प्रतियोगिता में एकल बढ़त कायम कर ली

इसके बाद दिन के तीसरे राउंड में उन्होंने रूस के अलेक्जेंडर ग्रिसचुक से ड्रा खेलते हुए अपनी बढ़त बरक़रार रखी

अपराजित आनंद

भारत के विश्वनाथन आनंद के लिए दूसरा दिन भी अच्छा हो रहा भले ही उन्होंने कोई जीत दर्ज नहीं की पर प्रतियोगिता में अब तक उन्होंने कोई भी मैच हारा नहीं है और सबसे आगे चल रहे मैक्सिम भी उनसे बस आधा अंक ही ज्यादा है मतलब यह है की आनंद यह ख़िताब अंतिम दिन अपने नाम कर सकते है जरुरत होगी पहले दिन के प्रदर्शन को दोहारने की ,खैर दुसरे दिन आनंद नें खेल की शुरुआत ग्रिसचुक के साथ ड्रा खेलते हुए की

दिन के दूसरे मतलब 5वे राउंड में आनंद और अमेरिका के हिकारु नाकामुरा के बीच बर्लिन डिफेन्स में मात्र 19 चालों में मुकाबला ड्रा रहा जबकि छठे राउंड में आनंद नें पोलैंड के जान डूडा से अपना मुकाबला ड्रा खेला

अंतिम तीन राउंड में आनंद के सामने वर्तमान विश्व रैपिड चैंपियन रूस के डेनियल डुबोव , अभी अभी फीडे ग्रैंडप्रिक्स जीत कर आये अजरबैजान के मामेद्यारोव और सबसे आगे चल रहे फ़्रांस के मेक्सिम लाग्रेव होंगे इस लिहाज से यह बेहद कड़ा दिन साबित होने वाला है और इस बात पर सबकी नजरे रहेंगी की ख़िताब किसके नाम रहने वाला है

GCT Paris Rapid 2019 - Table

Rk.NameRtg.Nt.Pts.n
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
TBPerf.
1
GM
2799
4.5
6
9.75
2958
2
GM
2757
4.0
6
10.75
2897
3
GM
2729
4.0
6
10.50
2901
4
GM
2769
3.5
6
10.00
2821
5
GM
2793
3.0
6
9.75
2765
6
GM
2774
3.0
6
8.75
2767
7
GM
2806
3.0
6
8.00
2757
8
GM
2770
2.5
6
5.75
2716
9
GM
2722
1.5
6
3.50
2591
10
GM
2763
1.0
6
2.25
2486
TBs: Sonneborn-Berger

अभी तक हुए सभी मुकाबले

 

 

 

 

 




Contact Us