खेलो चैस इंडिया क्लासिकल फीडे रेटिंग 04 जून से
जमीनी स्तर पर शतरंज को बढ़ावा देने के लिए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चेसबेस इंडिया द्वारा शुरू की गयी मुहिम अब एक नए पड़ाव पर पहुँचने वाली है , 16 माह के दौरान 30 टूर्नामेंट ( रैपिड और ब्लिट्ज़ ) के आयोजन के बाद अब जून माह में हम पहला "खेलो चैस इंडिया क्लासिकल इंटरनेशनल फीडे रेटिंग टूर्नामेंट " आयोजित करने जा रहे है । 9 राउंड का यह क्लासिकल टूर्नामेंट 04 जून से शुरू होकर 09 जून तक 6 दिन चलेगा , बड़ी बात यह है की इस टूर्नामेंट का प्रवेश शुल्क सिर्फ 600 रुपेय रखा गया है ताकि कई ऐसे खिलाड़ी जो अधिक प्रवेश शुल्क के चलते क्लासिकल टूर्नामेंट नहीं खेल पाते है वह इस टूर्नामेंट के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय फीडे रेटिंग हासिल कर पाएंगे । बड़ी बात यह है की हमारी इस मुहिम के उद्देश्य का मान्यता देते हुए फीडे नें इस टूर्नामेंट को "FIDE 100 " अभियान के अंतर्गत शामिल किया है और इस टूर्नामेंट के दौरान ही हम विश्व शतरंज संघ के 100 वर्ष के होने के उपलक्ष्य में खास कार्यकम करेंगे । इस टूर्नामेंट को आयोजित करने में हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल के सदस्यों नें प्रमुख सहयोग दिया है । पढे यह लेख

प्रथम खेलो चैस इंडिया क्लासिकल फीडे रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट 04 जून से
खेलो चैस इंडिया मुहिम अब अपने नवीन पड़ाव पर पहुँचने को तैयार है और आगामी 04 जून से 09 जून के दौरान मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पहला खेलो चैस इंडिया क्लासिकल फीडे रेटिंग टूर्नामेंट , सेज इंटरनेशनल स्कूल , कोलार रोड भोपाल में आयोजित किया जाएगा ।
04 जून से शुरू होकर यह टूर्नामेंट 6 दिन तक खेला जाएगा , इस दौरान इस टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा
इस टूर्नामेंट की रूपरेखा कैसे बनी उसके लिए पढे यह खास लेख - कैसे कैंडिडैट के दौरान समय रैना और निकलेश जैन की बातचीत से आया रेटिंग टूर्नामेंट का आइडिया
_D0XJV_1414x2000.jpeg)
टूर्नामेंट का कार्यक्रम
_8HT0E_1414x2000.jpeg)
प्रतियोगिता में कुल 64,000 रुपेय के पुरुस्कार रखे गए है , हालांकि इसके अलावा हम कुछ खास पुरुस्कारों की घोषणा टूर्नामेंट से पहले करेंगे

फीडे 100 के तहत हम दो आयोजन करने जा रहे है जो 05 जून और 07 जून के दौरान आयोजित किए जाएँगे
_421BS_1414x2000.jpeg)
प्रतियोगिता में भाग लेने का शुल्क मात्र 600 रुपेय रखा गया है ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग इसमें प्रतिभागिता कर सके
_7GZ7Z_1414x2000.jpeg)
टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए एआईसीएफ़ का रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है इसके लिए दिये गए लिंक पर क्लिक करे
Link to Renew your AICF Registration. (Your Status Should be "ACTIVE")
Link for new players who have not registered for AICF
_K000G_1414x2000.jpeg)
एंट्री करने के लिए असुविधा होने पर संपर्क करे
और जानकारी के लिए देखे यह विडियो
रुकने की व्यवस्था - खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों को रुकने की व्यवस्था खुद करनी होगी , आप सेज इंटरनेशनल स्कूल कोलार के आस पास अपने रुकने की व्यवस्था कर सकते है । अगर आपको मदद की आवश्यकता होने पर हमें khelochessindiatournament@gmail.com पर ईमेल करे हम आपको और जानकारी साझा करेंगे ।
_RQN0N_1414x2000.jpeg)
Related News
अनुज नें जीता 25वां खेलो चैस इंडिया संडे मास्टर्स ब्लिट्ज़
Take part in Khelo Chess India Masters and Challengers on 5th-6th April!
भाग ले खेलो चैस इंडिया मास्टर्स और चैलेंजर टूर्नामेंट में
आर सत्यमूर्ति स्मृति खेलो चैस इंडिया रैपिड - ब्लिट्ज़: माधवेन्द्र - देवांश बने विजेता
खेलो चैस इंडिया इंटर स्कूल : सेज और कारमेल कान्वेंट बने विजेता
माधवेन्द्र नें जीता खिताब , खेलो चैस इंडिया फीडे रेटिंग बना विश्व रिकॉर्ड का हिस्सा
Khelo Chess India Fide Rating Income-Expenditure Statement
आय व्यय विवरण : खेलो चैस इंडिया क्लासिकल फीडे रेटिंग
Join the World Record Attempt: Khelo Chess India FIDE Blitz Chess Tournament on July 20
आपको मिलेगा विश्व रिकॉर्ड बनाने का मौका , खेलो चैस इंडिया फीडे ब्लिट्ज़ शतरंज 20 जुलाई को
Shreyas Das wins 1st Khelo Chess India International Classical FIDE Rating tournament
श्रेयश दास नें जीता खेलो चैस इंडिया क्लासिकल फीडे रेटिंग का खिताब
खेलो चैस इंडिया फीडे रेटिंग : गुजरात के रूपेश नें बनाई बढ़त
खेलो चैस इंडिया फीडे रेटिंग : एंजेला , कामद समेत 14 खिलाड़ियों को सयुंक्त बढ़त
Khelo Chess India Fundraiser: A Significant Step with Chess Enthusiasts
खेलो चैस इंडिया फंडरेजर: शतरंज प्रेमियों का साथ, एक महत्वपूर्ण कदम
Khelo Chess India Grand Finale - Angela wins Rapid, Saurabh Blitz
खेलो चैस इंडिया ग्रांड फ़िनाले - एंजेला ने जीता रैपिड तो सौरभ नें जीता ब्लिट्ज़ का खिताब
Khelo Chess India Finale on 10th December 2023
10 दिसंबर को होगा खेलो चैस इंडिया फ़िनाले 2023
St. Xavier, The Sanskaar Valley and Carmel Convent win Khelo Chess India Inter-school trophy
सेंट ज़ेवियर, द संस्कार वैली और कारमेल कान्वेंट नें जीती खेलो चैस इंडिया इंटर स्कूल ट्रॉफी
सौरभ चौबे नें जीता खेलो चैस इंडिया रैपिड का खिताब
एंजेला नें जीता खेलो चैस इंडिया ब्लिट्ज़ का खिताब
खेलो चैस इंडिया आर सत्यमूर्ति मेमोरियल रैपिड और ब्लिट्ज 9-10 सितंबर को
एंजेला नें जीता खेलो चैस इंडिया सनडे मास्टर्स ब्लिट्ज
देवांश सिंह नें जीता तीसरा खेलो चैस इंडिया ब्लिट्ज़
भोपाल के अश्विन नें जीता खेलो चैस इंडिया का दोहरा खिताब
वेदान्त भारद्वाज नें जीता द्वितीय खेलो चैस इंडिया रैपिड का खिताब
खेलो चैस इंडिया रैपिड शतरंज टूर्नामेंट 19 मार्च को
9-year-old Madhvendra Pratap Sharma wins Khelo Chess India Blitz 2023 with a perfect 7/7
Aishwin Daniel wins Khelo Chess India Late R Satyamurthy Memorial Rapid Open 2023
अश्विन डेनियल नें जीता प्रथम खेलो चैस इंडिया रैपिड
Khelo Chess India Late R Satyamurthy Memorial Rapid Open to take place this Sunday 22nd January
खेलो चैस इंडिया रैपिड शतरंज - भोपाल में होगा आयोजन
The first-ever Khelo Chess India event at The Sanskaar Valley School